जम्मू कश्मीर भारत के 8 केंद्र शासित प्रदेशों में से एक केंद्र शासित प्रदेश है.
यह भारत के उत्तरी भाग में अवस्थित है. इस राज्य के साथ पश्चिम में पाकिस्तान, पूर्व में लद्दाख, दक्षिण में पंजाब एवं दक्षिण पश्चिम में हिमाचल प्रदेश की सीमा सटी हुई है.
जम्मू और कश्मीर की स्थापना 26 अक्टूबर 1947 में हुई थी. भारत सरकार ने संविधान संशोधन के माध्यम से इसे भारत के केंद्र शासित प्रदेश के रूप में 31 अक्टूबर 2019 को घोषित किया है.
जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर (ग्रीष्मकालीन) एवं जम्मू (शीतकालीन) है.
इस राज्य में कुल जिलों की संख्या 20 है. इस राज्य के कुल क्षेत्रफल 42241 किलोमीटर है.
जम्मू कश्मीर राज्य की भाषा
जम्मू कश्मीर की राजकीय भाषा के रूप में उर्दू का प्रयोग किया जाता है.
इसके अलावा यहां डोगरी, कश्मीरी, पहाड़ी, पंजाबी, हिंदी, अंग्रेजी, गुरजी, दादरी, पोठोहारी, भदरवाही, शीना, पहाडी़ लद्दाख इत्यादि जम्मू कश्मीर की प्रमुख भाषाएं हैं.
जम्मू कश्मीर की नदियाँ
जम्मू-कश्मीर में सिंधु नदी, झेलम नदी, चिनाब नदी, जास्कर नदी, सुरू नदी, नुब्रा नदी इत्यादि नदियाँ बहती है.
जम्मू कश्मीर के पर्यटन
जम्मू कश्मीर घूमने की दृष्टि से भारत का एक अनोखा केंद्र शासित प्रदेश है.
इसे भारत का स्वर्ग के नाम से जाना जाता है.
जम्मू कश्मीर घुमनें के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण स्थान है.
यहां देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग भ्रमण करने आते हैं.
यहां प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में मुबारक मंडी, अमर महल म्यूज़ियम, बाहु किला, डोगरा आर्ट गैलरी, मानसर तथा सुरूइनसर झील, पटनीटॉप, सनासर, सुध्द महादेव मंदिर, मानतलाई, रामनगर, वैष्णो देवी, हजरत महल दरगाह, नागिन झील, हरी पर्वत किला, जामिया मस्जिद, शाह हमदान मस्जिद, परिमहल, शंकराचार्य मंदिर, डल झील, मार्तंड, अवंतीपुरम, बेरीनाग झील, चारफे शरीफ,वूलर झील, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, बरामुला, रणजीत सागर डैम झील इत्यादि.
जम्मू कश्मीर के प्रमुख मंदिर
वैष्णो देवी मंदिर, मार्तंड मंदिर, ज्वाला देवी मंदिर,
सुध्द महादेव मंदिर, शंकराचार्य मंदिर, अमरनाथ गुफा, महामाया मंदिर, रणवीरेश्वर मंदिर, माता पिंगला देवी जी मंदिर, भैरव मंदिर, महादेव मंदिर, बाबा धनसर मंदिर,कैलाश कुंड, श्री खीर भवानी दुर्गा मंदिर, अंबिका माता मंदिर इत्यादि प्रमुख मंदिर हैं.
जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध लोकनृत्य
रऊफ, कूद दंडीनाच, हिकात मंदजास, दमाली
आदि जम्मू कश्मीर की प्रमुख लोक नृत्य है.
जम्मू कश्मीर राज्य का सबसे प्रसिद्ध लोक नृत्य की बात करे तो वह रऊफ है.
इस नृत्य में महिलाएँ एक या दो पंक्तियों में आमने-सामने खड़े होकर एक दूसरे के गले में अपनी बाह डालकर नृत्य करती है.
0 टिप्पणियाँ
Don't any spam comments