भारत में परमाणु कार्यक्रम का विकास क्रमबद्ध  तरीका से इस प्रकार है.

भारत में परमाणु कार्यक्रम की शुरुआत 'परमाणु ऊर्जा आयोग' की स्थापना 10 अगस्त  1948 से शुरू हुई, जिसके प्रथम अध्यक्ष डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा थे.
 भारत में परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का पिता होमी जहांगीर भाभा को कहा जाता है
भारतीय मिसाइल कार्यक्रमों की शुरुआत डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के निगरानी में हुआ इसलिए इन्हें भारतीय मिसाइल के जनक के रूप में जाना जाता है.
परमाणु ऊर्जा विभाग की स्थापना अगस्त 1954 में हुई थी, जिसके सभी कार्यक्रम प्रधानमंत्री के तत्वाधान में किए जाते हैं.
 1987 ईस्वी में भारतीय नाभिकीय ऊर्जा निगम की स्थापना परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड की स्थापना 1983 ईस्वी में की गई

विश्व का पहला परमाणु बिजली घर रूस में स्थापित किया गया था.
देश का पहला परमाणु रिएक्टर 'अप्सरा' की शुरुआत 4 अगस्त 1956 को हुआ.
भारत में पहला परमाणु विस्फोट 18 मई 1974 को राजस्थान के पोखरण में किया गया.
24 वर्ष बाद में 1998 में 11 मई को तीन व 13 मई को दो भूमिगत परमाणु परीक्षण किया गया.
प्रथम भारतीय उपग्रह 'आर्यभट्ट' 2 अप्रैल 1975 को सोवियत संघ (रूस) के कोस्मोर्डोम से प्रक्षेपित किया गया था

प्रथम स्वदेश निर्मित उपग्रह इनसेट-2A को जुलाई, 1992 को अंतरिक्ष में स्थापित हुआ.
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की स्थापना 3 जनवरी, 1954 में ट्रॉम्बे (मुंबई) में हुआ जिसका पूर्व नाम 'ऊर्जा संस्थान' था.

 1971 में इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र की स्थापना कलपक्कम चेन्नई में की गई. 
साधारण जल के विद्युत अपघटन से प्राप्त भारी जल
D2O- ड्यूटेरियम आक्साइड की खोज एच. सी. यूरे ने 1932 में किया था.
भारत जल संयंत्र की स्थापना भारत में पहली बार नांगल (पंजाब) में 1961 में हुई.
केंद्रीय जल एवं विद्युत शोध केंद्र खड़गवासला (पुणे,महाराष्ट्र) में है.
1987 ईस्वी में भारत का प्रथम जल विद्युत केंद्र की स्थापना दार्जिलिंग में की गई थी
भारत एवं भूटान की संयुक्त जलवायु परियोजना 'चूखा' वांग्चू नदी पर स्थित है.
भारत का प्रथम आणविक केंद्र तारापुर है. तारापुर परमाणु विद्युत भवन (निर्माण 1972) मुंबई, महाराष्ट्र में अवस्थित है. राजस्थान परमाणु विद्युत घर (निर्माण 1972) रावतभाटा राजस्थान में अवस्थित है.
नरौरा परमाणु विद्युत घर (निर्माण 1991) बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में अवस्थित है.
काकरापार परमाणु विद्युत गृह (निर्माण 1993)) सूरत में अवस्थित है.
रमन अनुसंधान केंद्र बेंगलुरु, कर्नाटक में अवस्थित है.