तमिलनाडु भारत के 28 राज्यों में से एक राज्य है.
इस राज्य के उत्तर में आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक, दक्षिण में हिंद महासागर, पश्चिम में केरल तथा कर्नाटक एवं पूर्व में बंगाल की खाड़ी है.
क्षेत्रफल की बात करें तो इस राज्य का कुल क्षेत्रफल 1,30,058 वर्ग किलोमीटर है.
चेन्नई (मद्रास) इस राज्य की राजधानी है.इस राज्य की कुल जनसंख्या लगभग जनगणना 2011 के अनुसार 7.21 करोड़ है, साथ ही कुल जिलों की संख्या 32 है.
तमिलनाडु अपना राज्य दिवस 14 अप्रैल को मनाता है.
तामिलनाडु राज्य की भाषाए-
तमिलनाडु के राजकीय भाषा तमिल है.इसके अलावा अन्य प्रमुख भाषाएं तेलुगू, मलयालम, उर्दू और कन्नड़ है.
तामिलनाडु राज्य के प्रमुख त्योहार -
तमिलनाडु का प्रमुख त्योहारों में पोंगल एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है.
इसके अलावा यहां नौका पर्व, जलीकट्टू या बैल की लड़ाई, रोशनी का त्यौहार के रूप में जाने जानें वाला-काथिगई दीपम तमिल नव वर्ष का दिन, नाट्यंजलि नृत्य महोत्सव, चित्रार्थि महोत्सव, कवाड़ी महोत्सव, केप फेस्टिवल, वैकुंठ एकादशी, थिपुसुम महामहम महोत्सव, विनायक चतुर्थी
तामिलनाडु राज्य की नदियाँ-
कावेरी नदी, अमरावती नदी, वैगई नदी, कोलेरून नदी, पेरियार नदी, कपिला नदी, इत्यादि
तामिलनाडु राज्य की सबसे बड़ी नदी थामिराबरानी नदी है. जिसकी कुल लम्बाई 885 किलोमीटर है.
नृत्य एवं डांस
तमिलनाडु के लोक नृत्य नोदींनाटकम, पीकॉक डांस,
डमी हॉर्स, कुमी, कोलट्म, कावडी, इत्यादि.
भारतनाट्यम तमिलनाडु राज्य का शास्त्रीय नृत्य है
तामिलनाडु राज्य के प्रमुख मंदिर-
मीनाक्षी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर, महाबलीपुरम मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर, अन्नामलाइयर मंदिर, सुब्रमण्यम रमास्वामी मंदिर, पंचमुखी अंजनैया मंदिर, नागनाथ स्वामी मंदिर, कमलेश्वर मंदिर, बृहदेश्वर मंदिर,
तामिलनाडु राज्य के दर्शनीय स्थल
तमिलनाडु के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में रामेश्वरम, कन्याकुमारी, कचीपुरम, कोडाईकनाल, मदुरई, महाबलीपुरम, कोयंबटूर, वालपराइ मलाई राष्ट्रीय उद्यान, मधुमलाई राष्ट्रीय उद्यान, धनुष कुंडी, कुंभकोणम, अनामलाई टाइगर रिजर्व,
ड्रेस/ पोशाक-
तामिलनाडु में औरतें साड़ी, सलवार और कमीज पहनती है.
और पुरुष धोती-कुर्ता, शर्ट-पैंट पहनते हैं.
दक्षिण भारत का संतरी तामिलनाडु को कहा जाता है.
भारत का सबसे दक्षिणतम सीमा बिंदु कन्याकुमारी तमिलनाडु राज्य में ही है.
भारतीय राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अंतर्गत 1956 में मद्रास राज्य का गठन हुआ था.
दिसंबर 1968 में मद्रास को नया नाम तमिलनाडु दिया गया. श्रीमती एनी बेसेंट के होम रूल का प्रथम कार्यालय आडियार (मद्रास) में ही था.
तामिलनाडु का अधिक जनसंख्या वाला जिला कोयम्बटूर है.
तामिलनाडु का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला पेराम्बदूर है.
तामिलनाडु का सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला जिला त्रिचरापल्ली है.
तामिलनाडु का सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला चेन्नई है.
तमिलनाडु को मंदिरों की पुण्य भूमि कहा जाता है.
मद्रास का नाम बदल कर चेन्नई 1996 में किया गया. तमिलनाडु की महत्वपूर्ण पर्वत शिखर दोदाबेटा है.
इन्टीगल कोच फैक्ट्री पेरंबटूर में स्थित है.
ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1611 में अपनी फैक्ट्री लगाई थी.
0 टिप्पणियाँ
Don't any spam comments