भारत के पड़ोसी देश
भारत देश के कुल पड़ोसी देशों की संख्या- नौ (9) है.
जिसमें इसमें 7- स्थलीय तथा 2-जलीय है.

स्थलीय सीमा से लगे 7-पड़ोसी देश हैं- पाकिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश तथा म्यांमार.
जलीय सीमा से लगा 2- देश हैं श्रीलंका एवं  मालदीव.

जल और स्थल सीमा से लगा पड़ोसी देशों की कुल तीन संख्या है- बांग्लादेश, म्यांमार, एवं पाकिस्तान.

भारतीय उपमहाद्वीप में कुल 5 देश आते है जो इस प्रकार है-   भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल एवं भूटान 

इस प्रकार भारत के निकटतम पड़ोसी देश है- पाकिस्तान चीन, नेपाल, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश,मालदीव एवं श्रीलंका है.