भारत देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है, जिसकी लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2 है.

तिरंगे के बीच में एक चक्र है जिसका रंग नीला है तथा उसमें 24 तिलिया है.
राष्ट्रीय ध्वज के निर्माता पिंगली वेंकैया थे.
हमारे संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को संविधान निर्मात्री सभा द्वारा 22 जुलाई 1947 ई. को अपनाया.
भारत में सभी लोगों को इसे ससम्मान फहराने की अनुमति 26 जनवरी 2002 से प्रदान की गई.

सक संवत् पर आधारित भारत के राष्ट्रीय कैलेंडर को 22 मार्च 1957 को अपनाया गया.
भारत के राष्ट्रीय कैलेंडर का पहला और अंतिम महिना चैत्र और फाल्गुन होता है.

भारत का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक चक्र है जो सारनाथ स्थित सिंह स्तंभ में अंकित है.
26 जनवरी 1950 को भारत ने राष्ट्रीय चिन्ह अपनाया था.
राष्ट्रीय चिन्ह में देवनागरी लिपि में लिखा 'सत्यमेव जयते' मुंडकोपनिषद से लिया गया है.
राष्ट्रीय चिन्ह के मूल स्थान में चार सिंह हैं.
रविंद्र नाथ टैगोर रचित 'जनगणमन' को संविधान सभा ने 24 जनवरी 1950 को भारत का राष्ट्र गान स्वीकार किया.

राष्ट्रगान को सबसे पहले  27 दिसंबर 1911 को कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन (अध्यक्ष पंडित विशन नारायण दत्त) ने गाया.
राष्ट्रगान को रविंद्र नाथ टैगोर ने सबसे पहले साल 1912 में 'तत्वबोधिनी' पत्रिका में 'भारत भाग्य विधाता' शीर्षक से प्रकाशित किया तथा साल 1919 में 'मॉर्निंग सॉन्ग ऑफ इंडिया' के नाम से अंग्रेजी अनुवाद किया.

राष्ट्रगान गाने में 52 सेकंड लगते हैं.
बांग्ला साहित्यकार बंकिमचंद्र चटर्जी रचित वंदे मातरम को संविधान सभा ने 24 जनवरी 1950 को राष्ट्रीय गीत के  रूप स्वीकार किया.
राष्ट्रीय गीत का प्रथम प्रकाशन साल 1882 में बंकिमचन्द्र चटर्जी के उपन्यास आनंदमठ में हुआ था.
राष्ट्रीय गीत को सर्वप्रथम 1896 ईस्वी में कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन (अध्यक्ष रहमतुल्लाह सयानी) में गाया गया.
राष्ट्रीय गीत के प्रथम गायक पंडित ओंकारनाथ ठाकुर थे, जिसकी धुन जादूनाथ भट्टाचार्य ने बनाई है.
राष्ट्रीय गीत का अंग्रेजी अनुवाद अरविंद घोष तथा उर्दू अनुवाद आरिफ मोहम्मद खान ने किया.
भारत के राष्ट्रीय गीत गाने में 65 सेकंड लगते हैं.
संसद के अधिवेशन का प्रारंभ जनगणमन से तथा समापन वंदे मातरम से होता है.
राष्ट्रीय पुष्प- कमल 
 राष्ट्रीय पक्षी - मोर
 राष्ट्रीय पशु- बाघ
 राष्ट्रीय फल- आम
राष्ट्रीय वृक्ष बरगद
भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव- डॉल्फिन
भारत का राष्ट्रीय विरासत पशु- हाथी है