असम राज्य का कुल क्षेत्रफल 78438 वर्ग किलोमीटर है.
इस राज्य की कुल जनसंख्या 3.12 करोड़ जिसमें पुरुष जनसंख्या 1.59 करोड़ एवं महिला जनसंख्या 1.52 करोड़ असम राज्य का जनसंख्या घनत्व 398 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है. इस राज्य का कुल लिंगानुपात 958 महिलाएं प्रति वर्ष प्रति हजार पुरुष है.
असम राज्य का साक्षरता 72.2 प्रतिशत है जिसमें पुरुष साक्षरता 78.8% एवं महिला साक्षरता 66.3% है.
असम राज्य का मुख्य भाषा असमिया है.
मुख्य खाद्य फसल इस राज्य की धान है.
असम राज्य के उच्च न्यायालय गुवाहाटी में अवस्थित है.
राज्य की सीमा-
उतर में भूटान और अरुणाचल प्रदेश, पूर्व में नागालैंड और मणिपुर, दक्षिण में मेघालय तथा मिजोरम, पश्चिम में बांग्लादेश, त्रिपुरा तथा पश्चिम बंगाल के साथ सटा हुआ है.
राज्य का एक अन्य नाम कामरूप भी है जो असम का पुराना नाम के रूप में जाना जाता है.
भारतीय राज्य असम में कुल जिलों की संख्या 33 है.
यहां की विधानमंडल एक सदस्यीय है जिसमें विधानसभा सदस्यों की कुल संख्या संख्या 126 है, साथ ही केंद्र में देखें तो लोकसभा सदस्योंकी सं नएख्या 14 एवं राज्यसभा सदस्यों की संख्या 7 है.
असम अपना राज्य दिवस 1 जनवरी को मनाता है.
असम राज्य का राजकीय पशु एक सींग वाला गैंडा है.
राजकीय पक्षी सफेद पंखी बत्तख है.
असम राज्य का प्रथम राज्यपाल जयराम दौलतराम थे.
प्रथम मुख्यमंत्री गोपीनाथ बोर्दोलोई थे.
असम का प्रमुख उद्योग चाय है. इसके अलावा यहां कोयला , तेल, बगवानी फसलें भी है.
यहां सबसे प्राचीन तेल क्षेत्र डिगबोई में है, जो भारत का सबसे पुराना तेल क्षेत्र है.
असम राज्य के प्रमुख त्योहारों में एक काफी महत्वपूर्ण त्योहार बिहु है जो बड़े ही धूमधाम से यहां पर मनाया जाता है.
इसके अलावा यहां बैशगु, रोंगकर और चोमनकान रजनी गबरा और अंबुबाची महोत्सव मनाया जाता है.
असम राज्य का पर्यटन केंद्र
इस राज्य में मुख्य रूप से मानस प्रोजेक्ट टाइगर, वशिष्ठ आश्रम, कामाख्या मंदिर, काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क, मानस वन्य जीव अभ्यारण, उमानंदा (मोरों की धरती), हाफलांग है.
यहां प्रति व्यक्ति आय ₹9720 है.
असम राज्य में डिगबोई क्षेत्र भारत का सबसे प्राचीन तेल क्षेत्र है.
असम का प्राचीन नाम प्रयागज्योतिषपुर है.
भारत में चाय अनुसंधान केंद्र असम राज्य के जोरहाट में स्थित है.
राज्य में असम केसरी अंबिका गिरी राय चौधरी को जाना जाता है.
विश्व का सबसे छोटा नदी द्वीप उमानंद गुवाहाटी में अवस्थित है.
राजमार्गों की कुल लम्बाई 2391.76 किलोमीटर है.
सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला कामरूप ही है.
सबसे कम जनसंख्या वाला जिला उत्तर कछार है.
असम देश का पहला राज्य है जहां खनिज तेल प्राप्त हुआ है.
असम राज्य के प्रमुख मंदिर के नाम- परमेश्वर देवी मंदिर,
श्री डोलगोबिंदा मंदिर, कामाख्या मंदिर, देवी डोल मंदिर, बागेश्वरी मंदिर, शिरडी साईं मंदिर, विशिष्ट मंदिर, महामाया मंदिर, ज्योतिर्लिंग धाम मंदिर, भैरवी मंदिर आदि है.
0 टिप्पणियाँ
Don't any spam comments