इस राज्य की राजधानी भोपाल में अवस्थित है.
इस का कुल क्षेत्रफल 3,08,245 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
इसकी जनसंख्या की बात करें तो मध्य प्रदेश की कुल जनसंख्या 7.26 करोड़, जिसमें पुरुष जनसंख्या 3.76 करोड एवं महिला जनसंख्या 3.50 करोड़ है.
भारतीय राज्य मध्य प्रदेश का कुल जनसंख्या घनत्व 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है.
मध्यप्रदेश राज्य का कुल साक्षरता दर 63.3% है.
इस राज्य के पुरुष साक्षरता दर 78.7% एवं महिला साक्षरता दर 59.2% है.
मध्य प्रदेश की मुख्य भाषा हिन्दी और उर्दू है.
मध्यप्रदेश राज्य का उच्च न्यायालय जबलपुर में है.
इस राज्य में कुल जिलों की संख्या 51 है.
इस राज्य की सीमा उत्तर में उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्व एवं पूर्व में छत्तीसगढ़, दक्षिण में महाराष्ट्र, पश्चिम में राजस्थान एवं गुजरात है.
इस प्रकार मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं गुजरात सहित कुल 5 राज्य सीमा साझा करते है.
इस राज्य का विधान मंडल एक सदनात्मक है, जिसमें विधानसभा सदस्यों की संख्या 230 है
केंद्र में लोकसभा सदस्यों की संख्या 29 एवं राज्यसभा सदस्यों की संख्या 11 है.
मध्य प्रदेश का प्रमुख खाद्यान्न एवं फसलें गेहूं, चावल, ज्वार इत्यादि हैं.
इस राज्य का राष्ट्रीय पशु बारहसिंघा एवं पक्षी दूधराज है. राष्ट्रीय वृक्ष बरगद है.
मध्यप्रदेश अपना राज्य दिवस 1 नवंबर को मनाता है. मध्य मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ला एवं प्रथम राज्यपाल पट्टाभिसीतारमैय्या थे.
इस राज्य के प्रमुख नगर इंदौर,भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर आदि है.
प्रमुख नदी के रूप में नर्मदा नदी, ताप्ती, चंबल नदी है.
इस राज्य के प्रमुख पर्व एवं त्योहार गंगा दशमी, गणगौर, सुआटा,भगोरिया, मेघनाद, रसनवा, काकसार सिंहस्थ आदि
मध्यप्रदेश में हवाई अड्डा भोपाल, इंदौर, जबलपुर में अवस्थित है.
इस राज्य का प्रमुख खनिज उत्पादन- हीरा (पन्ना में),लोहा होशंगाबाद में, डोलोमाइट जबलपुर में आदि.
मध्य प्रदेश प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान- कालिदास सम्मान, जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार, तानसेन सम्मान, तुलसी सम्मान है.
राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य के रूप में यहाँ कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान गांधी, गांधी सागर अभ्यारण पन्ना राष्ट्रीय उद्यान.
खमध्य प्रदेश औद्योगिक निगम भोपाल, मध्यप्रदेश टेक्सटाइल निगम इंदौर .
इस राज्य का प्रमुख बांध- बाणसागर बांध सोन नदी पर,राजघाट बांध बेतवा नदी पर, गांधी सागर बांध चंबल चंबल चंबल नदी पर अवस्थित है.
दर्शनीय स्थल में मोतीमहल ग्वालियर में, चित्रकूट, खुजराहो, साची, उज्जैन, पंचमढ़ी आदि.
0 टिप्पणियाँ
Don't any spam comments