भारतीय राज्य केरल के बारे जाने महत्वपूर्ण जानकारी

केरल भारत के 28 राज्यों में से एक राज्य है.
इस राज्य की राजधानी तिरुवंतपुरम (त्रिवेंद्रम) है.
भारतीय राज्य केरल का कुल क्षेत्रफल 38863 वर्ग किलोमीटर है.
इस राज्य की कुल जनसंख्या 3.33 करोड़ है, जिसमें पुरुष जनसंख्या 1.60 करोड़ और महिला जनसंख्या 1.3 करोड़ है. केरल राज्य का जनसंख्या घनत्व 829 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है.
इस राज्य का लिंगानुपात 284 महिलाएं प्रति हजार पुरुष है. जो भारत में सबसे ज्यादा है
केरल राज्य का कुल साक्षरता 93.91% है.
जिसमें पुरूष साक्षरता 96.02% एवं महिला साक्षरता 
91.9 8% है.
केरल राज्य की सीमा पश्चिम में अरब सागर, उत्तर पूर्व में कर्नाटक, पूरब में तमिलनाडु तथा दक्षिण में हिंद महासागर से सटा हुआ है.
इस राज्य का राज्य भाषा मलयालम है.
भारतीय राज्य केरल का राजकीय पशु शेरपूछ वानर है. राजकीय पक्षी भृंगराज द्विपुच्छ अंगारक है.
कुल जिलों की संख्या 14 है.उच्च न्यायालय एर्नाकुलम में अवस्थित है.
वन- कुल क्षेत्रफल में 28.9% भाग पर है.
प्रमुख लोक नृत्य कथकली और मोहनी अट्टम है.
प्रमुख त्यौहार ओणम है.

पर्यटन स्थल की बात करें तो टेक्कडी (परियार) का वन्य प्राणी विहार, पद्पद्मास्वामी मंदिर, पेरियार अभयारण्य इडुक्की  सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ फिशरीज टेक्नोलॉजी एर्नाकुलम, उपग्रह ट्रैकिंग व रेन्जिंग केंद्र है.
प्रथम राज्यपाल इस राज्य के श्री राम वर्मा एवं
प्रथम मुख्यमंत्री ई. एस. एम. नंबूदरी पाद थे.
विधानमंडल एक सदनात्मक है.
विधानसभा सदस्यों की संख्या 144 है.
लोकसभा सदस्यों की संख्या 20 है.
राज्यसभा सदस्यों की संख्या 9 है.
केरल का राज्य दिवस 1 नवंबर को मनाया जाता है.
इस राज्य का गठन नवंबर 1956 ईस्वी को किया गया था. भारत देश में पहला पूर्ण साक्षर शहर केरल का कोटायम एवं पूर्ण साक्षर जिला एर्नाकुलम है.
भारतीय राज्य केरल को भारत में दक्षिण का कश्मीर कहा जाता है.
केरल राज्य मसालों के उत्पादन में भारत का सबसे अग्रणी राज्य है.
सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला इस राज्य का मलप्पुरम है.
सबसे कम जनसंख्या वाला जिला इस राज्य का वायानाड है. सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला जिला इस राज्य का इडुक्की है. सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला इस राज्य का अल्लापूजा है. भारत में अरब सागर की रानी  'कोचीन' को कहा जाता है. केरल का प्रमुख बंदरगाह कोचीन ही है.