महाराष्ट्र भारत के 28 राज्यों में से एक राज्य है ,जो भारत के दक्षिण मध्य में स्थित है. महाराष्ट्र के उत्तर में-मध्य प्रदेश
गुजरात- दक्षिण में, कर्नाटक- दक्षिण पूर्व में, तेलंगाना-दक्षिण पश्चिम में, गोवा छत्तीसगढ़ है.
इस प्रकार महाराष्ट्र 6 राज्यों के साथ सीमा बनाता है.भारत में क्षेत्रफल के अनुसार महाराष्ट्र तीसरा सबसे बड़ा राज्य है.
महाराष्ट्र की प्रमुख नदियां-
महाराष्ट्र में कृष्णा नदी, गोदावरी नदी, मुथा नदी, मूला नदी, करौली नदी, दूधगंगा नदी, उल्हास नदी हैं.
महाराष्ट्र का नासिक शहर गोदावरी नदी के किनारे स्थित है.
भाषाएं-
मराठी, महाराष्ट्र की कार्यकारी भाषा है.
इसके अलावा हिंदी, अंग्रेजी भी यहां बोला जाता है.
लोक नृत्य
महाराष्ट्र में डिंडी, कोली, लावणी, गाजा पोवाडा इत्यादि लोक नृत्य हैं.
महाराष्ट्र का धार्मिक लोक नृत्य कला और दंडी है.
प्रमुख त्यौहार-
महाराष्ट्र के प्रमुख त्योहारों में गणेश चतुर्थी,बसंत पंचमी, नरौली पूर्णिमा, पोला महोत्सव, गोकुल अष्टमी, दिवाली,
होली महोत्सव हैं.
महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
मंदिर-
महाराष्ट्र के प्रमुख मंदिर हेद्वी गणेश मंदिर और मंदिर रत्नागिरी जिला में त्रंबकेश्वर मंदिर नाशिक खरीद ईश्वर मंदिर विलेश्वर मंदिर मोरेश्वर मंदिर सिवनी मंदिर पंचगांव महागणपति मंदिर आदि प्रमुख हैं
प्रसिद्ध स्थल-
मुंबई, औरंगाबाद, कोल्हापुर, महाबलेश्वर, सोलापुर, अलीबाग पुणे और नासिक.
दर्शनीय स्थल-
अजंता की गुफाएं, एलोरा की गुफाएं, कण्हेरी की गुफाएं, एलिफेंटा की गुफाएं, शिरौली कोल्हापुर, पंचगनी, महाबलेश्वर, एंबीली, सीताधारा और पन्हाला तीर्थ स्थल इत्यादि प्रमुख हैं.
घूमने के दृष्टिकोण यह काफी महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थल हैं. यहाँ लाखों की संख्या में भारत एवं विदेशों से लोग घूमने आतें हैं.
एटीएम जैसी आई गोलगप्पे की मशीन https://s2knowledge.blogspot.com/2020/07/blog-post_24.html
Andman and nikobar dveep अंडमान और निकोबारद्वीप
Pisa ki minar आखिर क्यों झुकी हैं पीसा की मीनार
गुजरात के बारे में
0 टिप्पणियाँ
Don't any spam comments