एटीएम जैसी आई गोलगप्पे की मशीन
जी हां, दोस्तों अपने सही पढ़ा एटीएम जैसी गोलगप्पे की मशीन बनाया गया है । भारत शहर के गुजरात राज्य के बनासकांठा के रवियाना गाँव के रहने वाले एक युवक ने ATM जैसी गोलगप्पे की मशीन बनाई है।
मशीन का सिस्टम एटीएम जैसा है आप जितने पैसे डालेंगे उतने की पानी पूरी बाहर आएगी।
इसमें एक स्टार्ट बटन है, जिसे दबाने पर मशीन आपको सारे विकल्प दिखाएगी जो आप चून सकते हैं ।इसके बाद इसमें एक स्कैनर लगा हुआ है जिसके माध्यम से आप पैसा डालेंगे और अंदर से गोलगप्पा बाहर आता है।
मशीन में एक छेद के जरिए गोलगप्पे भरा जाता है जो एक के बाद एक बाहर आता है।
मशीन में अलग अलग तरह का पानी चुनने का विकल्प है।इसमें तीन विकल्प है, चटपटा, मसालेदार और बिना पानी का सादा पानी पुरी ।
जी हां, दोस्तों अपने सही पढ़ा एटीएम जैसी गोलगप्पे की मशीन बनाया गया है । भारत शहर के गुजरात राज्य के बनासकांठा के रवियाना गाँव के रहने वाले एक युवक ने ATM जैसी गोलगप्पे की मशीन बनाई है।
मशीन का सिस्टम एटीएम जैसा है आप जितने पैसे डालेंगे उतने की पानी पूरी बाहर आएगी।
इसमें एक स्टार्ट बटन है, जिसे दबाने पर मशीन आपको सारे विकल्प दिखाएगी जो आप चून सकते हैं ।इसके बाद इसमें एक स्कैनर लगा हुआ है जिसके माध्यम से आप पैसा डालेंगे और अंदर से गोलगप्पा बाहर आता है।
मशीन में एक छेद के जरिए गोलगप्पे भरा जाता है जो एक के बाद एक बाहर आता है।
मशीन में अलग अलग तरह का पानी चुनने का विकल्प है।इसमें तीन विकल्प है, चटपटा, मसालेदार और बिना पानी का सादा पानी पुरी ।
₹10 में ग्राहक को 7 पानी पूरी मिलता है।
पानी के अंदर पंप सिस्टम है,जो पानी भरता है।
इसके अलावा पानी पीने का भी अलग से एक टैप लगा हुआ है जिसे टिपने पर मिनरल वाटर का पानी आपको पिने के लिए मिलेगा ।
0 टिप्पणियाँ
Don't any spam comments