मणिपुरी राज्य भारत के 28 राज्यों में से एक राज्य है.
यह भारत के पूर्वी दिशा में अवस्थित है. इस राज्य की राजधानी इंफाल है.
भारतीय राज्य मणिपुर का कुल क्षेत्रफल 22,327 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
भारतीय राज्य मणिपुर का कुल जनसंख्या 28,55,794 है, जिसमें पुरुष जनसंख्या 14,38,586 एवं महिला जनसंख्या 14,17,208 है.
इस राज्य कि जनसंख्या घनत्व 128 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है.
इस राज्य का लिंगानुपात 985 महिलाएं प्रति हजार पुरुष है. भारतीय राज्य मणिपुर का कुल साक्षरता दर 79.2% है, जिसमें पुरुष कि कुल साक्षरता दर 86.1% एवं महिला कि कुल साक्षरता दर 72.4% है.
भारतीय राज्य मणिपुर का उच्च न्यायालय इंफाल में अवस्थित है.
इस राज्य में कुल 9 जिले हैं.
मणिपुर की सीमा पूर्व में म्यांमार, दक्षिण पश्चिम में असम, उत्तर में नागालैंड और दक्षिण तथा दक्षिण पश्चिम में मिजोरम से सीमा सटा हुआ है.
इस राज्य का विधान मंडल एक सदनात्मक है, इसमें विधानसभा सदस्यों की संख्या-60 है.
भारतीय राज्य मणिपुर के लोक सभा में सदस्यों की संख्या-2 एवं राज्यसभा मे सदस्यों की संख्या- 1 है.
इस राज्य का राष्ट्रीय पशु संगाई हिरण , राष्ट्रीय पक्षी मिसिस हुमेस, राजकीय वृक्ष तूून है
मणिपुर राज्य के पहले मुख्यमंत्री के रूप में एम. के. सिंह एवं पहले राज्यपाल के रूप में डी. आर. कोहली थे.
मणिपुर राज्य अपना राज्य दिवस 21 जनवरी को मनाता है
मणिपुर मणिपुर की प्रमुख नदियां इंफाल नदी इरिल नदी, नाम्बूल नदी है.
मणिपुर में सबसे प्रसिद्ध झील लोकटक झील है जो विश्व का एकमात्र तैरता हुआ झील है.
इस राज्य का प्रमुख शहर इंफाल, तामेंगलोंग है.
पर्यटन के दृष्टिकोण से यहां पर्यटन स्थल में मोविन्दराज मंदिर🕌, केबुल लामजाओ राष्ट्रीय पार्क, लोकटक ताजे पानी की झील, फलवाड़ा, खेगमपट मे आर्किड उद्यान,विष्णु मंदिर है.
मई 1990 में जीरीबाम तक रेल लाइन पहुंचने के साथ ही यह राज्य में रेल मानचित्र में शामिल हो गया है .
0 टिप्पणियाँ
Don't any spam comments