भारत में केरल के मालाबार तट के पास लक्ष्यदीप स्थित है लक्षद्वीप समूह छोटे प्रवाल द्वीपों से बना है पहले इनको लकादीव, मिनीकॉय तथा एमीनदीव के नाम से जाना जाता था.
वर्ष 1973 में इसका नाम लक्ष्यदीप रखा गया.
लक्ष्यद्वीप अरब सागर में केरल तट से 200 से 300 किलोमीटर की दूरी पर विस्तृत द्वीपों का समूह है.
यह भारत का केंद्र शासित प्रदेश भी है.
इसका कुल क्षेत्रफल 32 वर्ग किलोमीटर है.
लक्ष्य दीप समूह में दीपो की कुल संख्या 36 है.
लक्षद्वीप के सबसे उत्तरी द्वीप समूह को अमीन दीवीऔर सबसे दक्षिणी द्वीप समूह को मिनिकॉय कहते हैं.
मिनिकॉय शेष दीपों से 9 डिग्री चैनल द्वारा पृथक होता है.
यह लक्ष्यदीप का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप भी है.
लक्षद्वीप की राजधानी- कवरत्ती
लक्ष्यदीप का सबसे बड़ा द्वीप एंडराॅट अथवा एंडराॅथ है. 

एलिफेंटा द्वीप मुंबई स्थित गेटवे ऑफ इंडिया से 10 किलोमीटर दूर स्थित है.

अपतटीय द्वीप--
 भारत के अपतटीय द्वीप निम्नलिखित हैं-
इन  द्वीपों में पिता(खंभात की खाड़ी), भैंसला (काठियावाड़) दीव, बैदा, नोरा, पिरतन, (कच्छ तट), खडियाबेट, अलियाबेट (नर्मदा ताप्ती मुहाने के पास), व्हीलर (ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप) (महानदी-ब्राह्मणी के मुहाने के पास), इत्यादि भारत के कुछ प्रमुख द्वीप हैं.
 कोरी क्रीक अथवा निवेशिका एक ज्वारीय क्रीक है.
भारत एवं पाकिस्तान के मध्य विवादित सर क्रीक कच्छ के रन में स्थित एक 96 किलोमीटर लंबा जलीय (दलदली) क्षेत्र है.