नमस्कार, मेरा नाम सनी कुमार है। मैं बक्सर जिला से हूं।
मै इस ब्लॉग के माध्यम से आपको भारत का सामान्य परिचय बताने का प्रयास करूंगा
भारत का सामान्य परिचय
भारत एशिया महाद्वीप में अवस्थित एक एशियाई देश है। भारत लगभग चतुष्कोण आकृति वाला यह देश हिंद महासागर के उत्तर में अवस्थित है।
अक्षांशीय विस्तार के दृष्टिकोण से भारत उत्तरी गोलार्ध में तथा देशांतरीय विस्तार की दृष्टि से पूर्वी गोलार्ध में स्थित है
भारत विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से सातवा (रूस कनाडा अमेरिका चीन ब्राज़ील ऑस्ट्रेलिया के बाद) तथा जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा चीन के बाद बड़ा देश है ।
26 जनवरी 2020 से भारत में28 राज्य एवं 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं ।नवीनतम केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली तथा दमन और दीव हैं जिन्हें सम्मिलित कर एक केंद्र शासित प्रदेश निर्मित किया गया है ।
इससे पूर्व निर्मित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख है इनका निर्माण जम्मू और कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के पश्चात हुआ।
भारत का कुल क्षेत्रफल 3287263 वर्ग किलोमीटर है,जो संसार के समस्त क्षेत्रफल के स्थलीय भाग का लगभग 2.4 प्रतिशत है ।
भारत में संपूर्ण विश्व कि 17.5 प्रतिशत जनसंख्या निवास कर रही है (2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार )
भारत के मुख्य भूमि का विस्तार उत्तर से दक्षिण तक 3214 किलोमीटर तथा पूरब से पश्चिम तक 2933 किलोमीटर है ।
भारत के कुल क्षेत्रफल(3287263 वर्ग किलोमीटर) मैं गैर कानूनी ढंग से पाकिस्तान के कब्जे वाला 78114 किलोमीटर क्षेत्र पाकिस्तान द्वारा गैरकानूनी ढंग से चीन को दिया गया 5180 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र तथा गैर कानूनी ढंग से चीन के कब्जे वाला 37555 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र शामिल है।
वर्ष 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार ,गांवों की संख्या 640932 है।
Source-ghatna chakra 2020 geography
अगर आपको पढ़कर बहुत अच्छा लगा तो जल्दी से जल्दी comments करना न भूलें
धन्यवाद
2 टिप्पणियाँ
Comments karana na bhule
जवाब देंहटाएंThanks share knowledge
जवाब देंहटाएंDon't any spam comments