भारत का सबसे लंबा और छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग
भारत में वस्तुओं का सबसे ज्यादा परिवहन सड़क मार्ग से होता है जो कुल परिवहन प्रणाली का 83% है.
भारत में यूएसए के बाद विश्व का दूसरा सड़क नेटवर्क है.
भारत में कुल सड़कों का नेटवर्क 58.9 लाख किलोमीटर का है.(30 मार्च 2019)
भारत में सबसे अधिक सड़क नेटवर्क लंबाई वाले राज्य क्रमशः महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक है.
भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग
भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH27 E.W है, इस राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 4,112 किलोमीटर है.
यह राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरात के पोरबंदर से शुरू होता है और राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, होते हुए असम के सिलचर के निकट NH37 जंक्शन पर समाप्त होता है.
भारत के 7 राज्यों से होकर जाने वाले राज्य इस मार्ग को पूर्व- पश्चिम गलियारा भी कहा जाता है.
इस राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्वाधिक लंबाई गुजरात राज्य में है जो 974 किलोमीटर है.
भारत का दूसरा सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग
भारत का दूसरा सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH44 N.S है इस राज्यमार्ग की कुल लंबाई 3,717 किलोमीटर है जो कि भारत के 13 राज्यों से होकर गुजरता है. इसे उत्तर दक्षिण गलियारा भी कहा जाता है.
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से शुरू होते हुए आगे यह राष्ट्रीय राजमार्ग हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाता है.
NH-44 से भारत के प्रमुख शहर श्रीनगर, पठानकोट
, जालंधर, लुधियाना, पानीपत, दिल्ली, मथुरा, आगरा, झांसी ग्वालियर, नागपुर, हैदराबाद और कुरनूल कन्याकुमारी से होकर गुजरता है.
भारत के पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण गलियारा एक दूसरे को झांसी में कट करते हैं.
भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग
भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 327B है.
इस राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 1.2 किलोमीटर है.
यह राष्ट्रीय राज मार्ग पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है, जो पानी की टंकी से नेपाल बॉर्डर पर स्थित मेचीपुल तक जाता है.
0 टिप्पणियाँ
Don't any spam comments