शतरंजी नदी, भादर नदी, वैतरणा नदी, काली नदी, बेढती नदी शरावती नदी, भारतपुझा नदी, पेरियार नदी, पंबा नदी नर्मदा नदी, ताप्ती नदी, साबरमती नदी और माही नदी प्रमुख है.
प्रायद्वीपीय भारत की पूर्व की ओर बहने वाली (बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली) छोटी नदियों में
स्वर्ण रेखा नदी, वैतरणी नदी, ब्राह्मणी नदी, वंशधारा नदी, पेन्नार नदी, पलार व वैगाई नदी प्रमुख है इसके अलावा महानदी, ब्राह्मणी नदी, स्वर्णरेखा नदी, गोदावरी नदी, कृष्णा नदी, कावेरी नदी, नदी गंगा नदी इत्यादि प्रमुख है.
उत्तरी सिक्किम में 18000 फीट की ऊंचाई पर स्थित चो-ल्हामू झील देश की सबसे ऊंची झील है.
सिक्किम के पर्यटन मंत्री भीम धुगंल ने 8 जुलाई, 2011 को स्पष्ट किया कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा तैयार "दि वेटलैंड एटलस" के अनुसार चो-ल्हामू भारत की सबसे ऊंची झील है, जबकि विश्व भर में यह छठी सबसे ऊंची झील है.
कुंचिकल जलप्रपात 455 मीटर ऊंचाई के साथ शिमोगा कर्नाटक राज्य में स्थित वाराही नदी पर भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात है.
0 टिप्पणियाँ
Don't any spam comments